शहर के ग्राफिक्स डिजाइनरों के पास काम तो बहुत है लेकिन उनमें निराशा भी है। उनका कहना है कि तमाम पार्टियां अपने-अपने पोस्टर की डिमांड तो कर रही है लेकिन पहले डिजाइन के साथ-साथ पोस्टर निकलते भी थे जिसमें हम लोगों को फायदा होता था। लेकिन अब सिर्फ डिजाइन बनवा कर पार्टियां हमसे डिजाइन ले रहे हैं जिसके चलते हम लोग का समय ज्यादा लग रहा है लेकिन आमदनी उतनी नहीं हो पा रही हैं ।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव, का आगाज हो चुका है। चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं । इस बार चुनाव में राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया का सहारा ले रही हैं । पार्टियों ने सोशल मीडिया के प्रचार प्रसार के लिए ग्राफिक्स डिजाइन के जरिए पोस्टर तैयार करा रहे हैं ।
ग्राफिक्स डिजाइनरों की दुकान पर पार्टियों का जमावड़ा
चुनाव प्रचार के लिए पार्टियां अलग अलग तरीके से पोस्टर तैयार कर रही हैं । एक तरफ भारतीय जनता पार्टी जहां अपनी उपलब्धियों को बताने के लिए पोस्टर तैयार कर रही है । वहीं समाजवादी पार्टी अपने चुनावी वादे और सरकार की विफलताओं को गिराने से जुड़े पोस्टर तैयार करा रही हैं । इन दोनों पार्टियों के साथ-साथ कांग्रेस बसपा आम आदमी पार्टी अन्य दल भी अपने अपने चुनाव प्रचार के लिए पोस्टर तैयार करें हालांकि अभी चुनाव की शुरुआत है जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जाएगा यह पोस्टर वार और भी बढ़ता जाएगा। शहर के ग्राफिक्स डिजाइनरों के पास काम तो बहुत है लेकिन उनमें निराशा भी है। उनका कहना है कि तमाम पार्टियां अपने-अपने पोस्टर की डिमांड तो कर रही है लेकिन पहले डिजाइन के साथ-साथ पोस्टर निकलते भी थे जिसमें हम लोगों को फायदा होता था। लेकिन अब सिर्फ डिजाइन बनवा कर पार्टियां हमसे डिजाइन ले रहे हैं जिसके चलते हम लोग का समय ज्यादा लग रहा है लेकिन आमदनी उतनी नहीं हो पा रही हैं ।
एक नज़र पार्टियों के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या
BJP (UP) : 3M
Samajwadi party: 2.9M
BSP : 29.3k
UP Congress : 472K
प्रमुख नेताओं के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या
Yogi Adityanath : 17.1 M
Akhilesh Yadav : 15.5 M
Mayawati : 2.3 M
Priyanka Gandhi Vadra : 4.4 M