मौर्य ने कहा कि बीते दिनों कन्नौज में एक चुनावी जनसभा के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव पुलिस वालों पर बरस पड़े थे। मंच के पास खड़ी भीड़ को हटाने की कोशिश कर रही पुलिस पर अखिलेश यादव ने तंज कसा और कहा कि ये सब बीजेपी के इशारे पर किया जा रहा है। इस दौरान एक अफसर पर अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि तुमसे बदतमीज कोई नहीं हो सकता है।
सिराथू: केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि मैं जानता हूं, आप सभी अपराधियों की कार्रवाई से बहुत खुश हैं, लेकिन अखिलेश यादव से बहुत नाराज हैं, जो पुलिस उनकी रक्षा कर रही है, दिन-रात सुरक्षा में लगी हुई है, वो मंच से खड़े होकर कहते हैं कि बदतमीज़ हैं पुलिस वाले। मैं जानता हूं, अखिलेश यादव पुलिस वाले बदतमीज नहीं हैं, आप और आपका संस्कार गलत है, इसलिए ऐसी भाषा का प्रयोग किया। इन्हीं पुलिस वालों ने बड़े-बड़े अपराधियों को जहां भेजना था, उनको वहां भेज दिया।
मौर्य ने कहा कि बीते दिनों कन्नौज में एक चुनावी जनसभा के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव पुलिस वालों पर बरस पड़े थे। मंच के पास खड़ी भीड़ को हटाने की कोशिश कर रही पुलिस पर अखिलेश यादव ने तंज कसा और कहा कि ये सब बीजेपी के इशारे पर किया जा रहा है। इस दौरान एक अफसर पर अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि तुमसे बदतमीज कोई नहीं हो सकता है।