Kissa UP Ka: राजनीति के शिखर पर पहुंचने के बावजूद आज तक अधूरा है मुलायम सिंह यादव के जीवन का यह सपना

Kissa UP Ka: राजनीति के शिखर पर पहुंचने के बावजूद आज तक अधूरा है मुलायम सिंह यादव के जीवन का यह सपना

Published : Feb 16, 2022, 04:38 PM IST

अखाड़ों से निकलकर राजनीति में कदम रखने के बाद मुलायम के लिए 1992 सबसे अहम साल साबित हुआ। इसी साल अक्टूबर में जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी की स्थापना की तो वहीं दिसबंर 1992 में हुआ विवादित ढांचे का विध्वंस उनके लिए सियासी वरदान साबित हो गया।
 

लखनऊ: कभी सेकेंड हैंड कार से चुनाव प्रचार में पहुंचने वाले मुलायम सिंह यादव 1989 में पहली बार यूपी के सीएम की कुर्सी पर बैठे। इसके बाद मुलायम आगे ही बढ़ते रहें और उन्होंने कभी पलटकर नहीं देखा। हालांकि उनके जीवन का एक स्वप्न है जो आज भी पूरा नहीं हुआ। यह स्वप्न कुछ और नहीं बल्कि उनके प्रधानमंत्री बनने का है। मुलायम आज भी वह दिन नहीं भूलते हैं जब वह 1996 में प्रधानमंत्री बनते-बनते रह गए।

कहा जाता है कि उस दौरान मुलायम के नाम पर मुहर लग चुकी थी। उनके शपथ ग्रहण से लेकर सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार हो चुकी थी। हालांकि अंतिम वक्त पर एचडी देवगौड़ा को पीएम बना दिया गया। इसके पीछे लालू यादव और शरद यादव का हाथ बताया जाता था।  

अखाड़ों से निकलकर राजनीति में कदम रखने के बाद मुलायम के लिए 1992 सबसे अहम साल साबित हुआ। इसी साल अक्टूबर में जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी की स्थापना की तो वहीं दिसबंर 1992 में हुआ विवादित ढांचे का विध्वंस उनके लिए सियासी वरदान साबित हो गया।

मुस्लिम मुलायम को मानने लगे अपना नेता
नई पार्टी बनाने के बाद मुलायम ने इसे नई ऊचांईयों तक ले जाने के लिए नित नए प्रयोग किए। हालांकि विवादित ढांचे के विध्वंस का मामला भुनाने में उन्होंने खूब सफलता हासिल की। इसी के साथ मुसलमानों का एक बड़ा वोटबैंक मुलायम के खाते में जुड़ गया। यह वोटबैंक आज के समय में भी समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है। भले ही 1990 में कारसेवकों पर गोली चलवाकर मुलायम पहले ही 'मौलाना मुलायम' का तबका ले चुके थे लेकिन बाबरी विध्वंस के बाद मुलायम के तमाम निर्णयों ने भी उनकी इसी छवि को ही बरकरार रखा और मुस्लिम उन्हें अपना नेता मानने लगे। 

आज के समय में भी चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के समर्थक मुलायम सिंह का इंतजार करते रहते हैं। भले ही आज अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं लेकिन यह भी सच है कि कार्यकर्ता आज भी यदि किसी को उनसे ज्यादा चाहते हैं तो वह हैं मुलायम सिंह यादव।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: CM योगी ने विपक्षी दलों पर कसा तंज, कहा- 2017 के पहले बहनजी का हाथी और SP के गुर्गे डकारते थे राशन

02:48BHU में भयानक बवाल के बाद पुलिस का तगड़ा एक्शन, अब बच नहीं पाएंगे उपद्रवी!
04:10“मौलाना महमूद मदनी देश के गद्दार...” Mahmood Madani के ‘Jihad’ वाले बयान पर भड़के Maulana Razvi
10:47“वह दबाव में थे” SIR पर BLO की मौत को लेकर अखिलेश यादव ने Election Commission पर साधा निशाना
03:20Ayodhya में ध्वजारोहण के बाद Mandir में लगी रामभक्तों की भीड़, PM Modi का कर रहे धन्यवाद
05:23Ram Mandir Flag Hoisting: दिव्य अयोध्या में PM Modi का भव्य रोड शो, जमकर बरसे फूल
03:39कौन हैं Noor Alam और Ram lalla से क्या है कनेक्शन? ध्वजारोहण समारोह का मिला Invitation
02:58Ram Mandir ध्वजारोहण से पहले दिव्य-भव्य दिखी रामनगरी Ayodhya, जगमग दिखी हर गली और चौराहा
02:24राम मंदिर ध्वजारोहण: तैयारियां देख श्रद्धालु गदगद, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या
02:24Ram Mandir ध्वजारोहण: 'सनातनी कहे PM मोदी को धन्यवाद' क्या बोले Devkinandan Thakur
04:14'बकवास मत करना... पकड़ो तमंचा' बुलंदशहर पुलिस ने रटवाए सवाल, Viral Video ने खोला राज