जलेबी के साथ ऐसा प्रयोग दुनिया में कहीं और नहीं मिलेगा, देख कर मुंह में आ जाएगा पानी

मौर्य स्वीट्स भी अयोध्या की एक प्रसिद्ध दुकान है। ये दुकान 105 साल पुरानी है। यहां की जलेबी, इमारती और रबड़ी देशभर में प्रसिद्ध है। 2018 में नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में मौर्या स्वीट को सम्मान भी मिला है। 


अयोध्या। भगवान राम की जन्मभूमि सिर्फ मंदिरों के लिए ही नहीं बल्कि खान-पान और खास तरह की आवभगत के लिए भी दुनियाभर में प्रसिद्ध है। खाने-पीने के शौकिनों को यहां मिठाइयों में अलग-अलग प्रयोग देखने को मिल जाएंगे। मौर्य स्वीट्स भी अयोध्या की एक प्रसिद्ध दुकान है। ये दुकान 105 साल पुरानी है। यहां की जलेबी, इमारती और रबड़ी देशभर में प्रसिद्ध है। 2018 में नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में मौर्या स्वीट को सम्मान भी मिला है। मौर्या स्वीट्स हनुमानगढ़ी मंदिर के ठीक पास स्थित है। मौर्या स्वीट्स के कर्ता-धर्ता ने बताया कि राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद यहां श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई है और इसका अच्छा असर कारोबार पर भी पड़ता दिख रहा है।


 

05:09Waqf Act को लेकर कुलबुला रहे लोगों को Arif Mohammed Khan ने दी कड़वी नसीहत03:19Kanpur में Ram Navami की शोभायात्रा में बवाल, लग रहे ऐसे आरोप, क्या कह रही Kanpur Police?04:15वक्फ कानून के विरोधियों को जमकर सुना गए Devkinandan Thakur, दिया मुंहतोड़ जवाब04:52'जन विरोधी है वक्फ कानून' आखिर किस नेता की बात पर भड़क उठे रामगोपाल यादव03:36Ayodhya Ram Lalla Surya Tilak : घर बैठे देखिए रामलला के सूर्यतिलक का भव्य नजारा03:20Ram Navami Ayodhya : श्रद्धालुओं पर ड्रोन से हो रही सरयू जल की बौछार, हर तरफ राम नाम की गूंज03:14गजब अंदाज में CM योगी ने किया कन्या पूजन, शानदार है VIDEO05:51Ram Navami पर दुल्हन की तरह सजी Ahodhya, यहां से क्या ले जाते हैं रामभक्त04:25'आओ रे, सब आ जाओ', CM योगी ने गौ माता को बुलाया-खिलाया हलवा और पूरी05:00Balrampur: देवी पाटन मंदिर में Yogi, बच्चों से एक सवाल पूछते नजर आए CM