वीडियो डेस्क। खबर गोंडा से है। जहां गोंडा में दबंगो की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोगों की मानवीय संवेदना इतनी मर चुकी है। कि दोनों पैर से दिव्यांग युवक के घर का रास्ता ही बंद किया जा चुका है। पुलिस चौकी से लेकर थाने,पुलिस अधीक्षक और डीआईजी तक कर चुका है शिकायत। दिव्यांग ने अपनी असमर्थता और अपनी सुरक्षा,न्याय के लिए गुहार लगा चुका है।
वीडियो डेस्क। खबर गोंडा से है। जहां गोंडा में दबंगो की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोगों की मानवीय संवेदना इतनी मर चुकी है। कि दोनों पैर से दिव्यांग युवक के घर का रास्ता ही बंद किया जा चुका है। पुलिस चौकी से लेकर थाने,पुलिस अधीक्षक और डीआईजी तक कर चुका है शिकायत। दिव्यांग ने अपनी असमर्थता और अपनी सुरक्षा,न्याय के लिए गुहार लगा चुका है। परंतु कहीं कोई सुनवाई नही हुई,परेशान हो कर चौकी और कप्तान और डीआईजी के कार्यालय का चक्कर काट रहा है।बताते चले दिव्यांग नीरज तिवारी पुत्र शिव शंकर निवासी इमलिया मिश्र,थाना कोतवाली देहात का है। पीड़ित का परिवार निवास करता है उसके घर के सामने ग्राम सभा की जमीन पड़ी हुई जिस पर दिव्यांग काबिज भी है। जिसे कुछ गांव के ही दबंग हथियाना चाहते है,अगर वे जमीन पर कब्जा कर लेते है तो पीड़ित का दरवाजा बंद हो जाएगा। दबंग और विपक्षी गण इस मामले में उसे धमकी भी लगातार दे रहे है। मामले का मुकदमा भी कोर्ट में विचाराधीन है।परंतु खोरहसा चौकी प्रभारी की उदासीनता और लापरवाही की वजह से पीड़ित के घर के सामने रास्ता नही मिल पा रहा है विपक्षी पुलिस के संरक्षण में भूमि को जबरन कब्जा करना चाहते है।वहीं चौकी इंचार्ज का कहना है कि भूमि ग्राम समाज की है राजस्व विभाग के हस्तक्षेप से ही कोई कब्जेदार हो सकता है दबंगई के बल पर किसी को कब्जा नही करने दिया जाएगा। मामले में न्यायालय से कोई स्थगन भी नही है।