शिवपाल यादव के बीजेपी जॉइन करने के कयासों पर योगी सरकार में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि जो अपने घर से बेघर हो रहे है और भारतीय जनता पार्टी में उन्हें अपना परिवार दिख रहा है।
गाजीपुर: शिवपाल यादव के बीजेपी जॉइन करने के कयासों पर योगी सरकार में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि जो अपने घर से बेघर हो रहे है और भारतीय जनता पार्टी में उन्हें अपना परिवार दिख रहा है। उनका स्वागत है।जो लोग राष्ट्रवाद की मुख्य धारा में रहकर जीना चाहते है उनका स्वागत है।जो लोग राष्ट्रदोही है उनका इस पार्टी में कोई स्थान नहीं है।
योगी सरकार में राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद गाजीपुर रहने वाले दयाशंकर मिश्र दयालु अपने पैतृक गांव पहली बार पहुंचे। सिधौना में दयालु का भव्य स्वागत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ देखी गई ।दयालु गाजीपुर के सैदपुर तहसील के सिधौना गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा वाराणसी से ग्रहण की और छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहने के साथ ही मुख्यधारा की राजनीति में भी अपनी सक्रियता बनाये रहे।वर्तमान में वह योगी सरकार में मंत्री बनाए गए है।