नौकरी के नाम पर पैसा लेने के चलते हुआ विवाद, पिता-पुत्र की हत्या कर जंगल में फेंका शव

शामली के जनपद कांधला थाना क्षेत्र के गांव सल्फा के पास जंगलों में दो युवकों का गोली लगा शव बरामद हुआ है। पुलिस ने मोके पर पहुच कर दोनों शवों को कब्जे ले लिया तो वहीं दोनों शवों की पहचान बाप बेटे निवासी कंकर खेड़ा के रहने वालों के रूप में हुई है। वही इस डबल मर्डर के पीछे नौकरी के नाम पर रुपए लेने का विवाद सामने आया है। 
 

शामली के जनपद कांधला थाना क्षेत्र के गांव सल्फा के पास जंगलों में दो युवकों का गोली लगा शव बरामद हुआ है। पुलिस ने मोके पर पहुच कर दोनों शवों को कब्जे ले लिया तो वहीं दोनों शवों की पहचान बाप बेटे निवासी कंकर खेड़ा के रहने वालों के रूप में हुई है। वही इस डबल मर्डर के पीछे नौकरी के नाम पर रुपए लेने का विवाद सामने आया है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कानूनी कार्रवाई  करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी अन्य की तलाश करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला कांधला थाना क्षेत्र के गांव सल्फा के पास जंगल का है । जहां पर स्थानीय लोगों के द्वारा दो लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी थी जहां खेतो में काम कर रहे ग्रामीणों को शव मिले तो ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। तो वही डबल मर्डर की सूचना मिलते ही कांधला थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो वही कांधला पुलिस ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया तो तुरंत वहां पर उच्च अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने शवों की पहचान कराने का प्रयास किया  तो दोनों उम्र तक कंकरखेड़ा जनपद मेरठ के भूपेंद्र और अर्जुन के रूप में पहचान हुई है दोनों रिश्ते में बाप बेटे  हैं और यहां पर रुपए के विवाद को लेकर आए थे भूपेंद्र ने विक्रांत नाम के व्यक्ति से नौकरी लगाने के नाम पर रुपए लिये थे जिसमें विवाद चल रहा था वही घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस  ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी है वह इस मामले में पुलिस अधिकारी एसपी शामली का कहना है कि कांधला थाना पुलिस को गोली लगे दो लोगों की शव की सूचना मिली थी जिस पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि दोनों मृतक आपस में बाप बेटे हैं  जो मेरठ जनपद के कंकर खेड़ा के रहने वाले भूपेंद्र व अर्जुन  है जिसमे भूपेंद्र ने  मखमूलपुर निवासी विक्रम से रुपयों के लेन-देन का विवाद चल रहा था आरोप है कि नौकरी लगाने के नाम पर विक्रांत से भूपेंद्र ने रुपए लिए हुए थे । तो वहीं  उसी विवाद के चलते भूपेंद्र अपनी माँ सुरेशा देवी और  बेटे अर्जुन के साथ यहा आया था आने के बाद महाश्वेतादेवी रुपया लेने के लिए वापस लौट गई तो वहीं उसने कंकरखेड़ा में अपने बेटे और पोते को बंधक बनाने की सूचना पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस जब मौके पर पहुंचे तो उन लोगों ने कॉर्नर थाने में आने की बात कही और फिर बाद में दोनों के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मुख्य एक आरोपी विक्रांत हो गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है वहीं घटना में विक्रांत के सहयोगी की भी तलाश की जा रही है।

आपको बता दें कि इस डबल मर्डर में जहां एक ही परिवार के लोगों का नाम सामने आ रहा है तो वहीं मुख्य आरोपी विक्रांत के एक भाई यूपी पुलिस में है जो नोएडा में पुलिस लाइन में तैनात है उस पर हत्या में शामिल रहने का आरोप है।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video