बिजली विभाग से परेशान होकर आमरण अनशन पर बैठे भाजपा नेता, आंदोलन को दिया 'गांधीवादी सत्याग्रह' का नाम

आमरण अमसन पर बैठे भाजपा नेता ने कहा कि अगर विभाग के पास धन अभाव हो तो भाजपा का कार्यकर्ता होने के नाते अपने पास से पैसा दे दूंगा। परंतु आम जनमानस को अधिकारियों के इस रवैये से किसी हाल में बचा के रहूंगा। मेरे मांग न पूरी होने तक अनशन पे रहूंगा। मेरे स्वास्थ को कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों की रहेगी।

वाराणसी: यूपी के वाराणसी स्थित नरायनपुर डाफी सुसुवाही बी०एम०यू० मार्ग पर 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जोकि कई वर्षों से लगातार ओसालो चला आ रहा है। कई बार दिन और रात में ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा क्षेत्रवासियों व राहगीरों की मदद से आग को बुझाया गया। पूर्व में एक बार फायर ब्रिगेड की भी मदद लेनी पडी। इसके बावजूद अधिकारियों का सुध न लेना इनकी गहरी नींद में सोने का संकेत देता है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज की सरकार है। ऊर्जा मंत्रालय की कमान बेहद निष्ठावान एके शर्मा जी के हाथों में है। फिर भी उच्च अधिकारियों का लगातार टालमटोल वाला रवैया से मजबूर अनशन पर बैठना पड़ा है। उच्चधिकारियों से जब मुख्यमंत्री महाराज जी के काशी आगमन से ज्ञापन के माध्यम से सूचना देने की बात करता हूँ तो अधिकारी जल्द समस्या का निदान करने का आस्वासन देते हैं। अधीक्षण अभियांता प्रथम महोदय को भी कही बार टेलीफोन से सुचित किया। अधिशासी अभियंता महोदय को अगस्त 2021 में मिलकर सम्मानित नागरिका के साथ में ज्ञापन भी दिया। अनुरोध किया कि अगर विभाग के पास धन अभाव हो तो भाजपा का कार्यकर्ता होने के नाते क्षाटन से पैसा दे दूंगा, परंतु आम जनमानस को अधिकारियों के इस रवैये से किसी हाल में बचा के रहूंगा। मेरे मांग न पूरी होने तक अनशन पे रहूंगा। मेरे स्वास्थ को कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों की रहेगी।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें