चोरी की शिकायतों के बाद पेट्रोल पंपों का निरीक्षण करने पहुंचे DSO, देखिए कैसे हुई पेट्रोल और मशीनों की चेकिंग

 कासगंज डीएसओ ने यूपी सरकार के निर्देश पर जिले के कई पेट्रोल पंपों पर निरीक्षण करते हुए छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान उन्होने पेट्रोल पंपों पर रखे जरूरी रजिस्टर से डीजल पेट्रोल की माप को परखा। डीएसओ की ओर से शासन के निर्देश पर हुई छापेमारी के दौरान मंडी रोड पर ओम फिलिंग स्टेशन जांच में खरा उतरा। 

कासगंज: उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में मौजूद पेट्रोल पंपों पर से लगातार मिल रहीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए कासगंज डीएसओ ने यूपी सरकार के निर्देश पर जिले के कई पेट्रोल पंपों पर निरीक्षण करते हुए छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान उन्होने पेट्रोल पंपों पर रखे जरूरी रजिस्टर से डीजल पेट्रोल की माप को परखा। डीएसओ की ओर से शासन के निर्देश पर हुई छापेमारी के दौरान मंडी रोड पर ओम फिलिंग स्टेशन जांच में खरा उतरा। छापेमारी करने आई टीम को ओम फिलिंग स्टेशन पर कोई खामी नहीं मिली। डीएसओ ने आज से टीम के साथ लगातार निरीक्षण कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। निरीक्षण के बाद कासगंज के डीएसओ कमल नयन ने कहा कि जांच के दौरान किसी भी पेट्रोल पंप पर  कोई भी कमी पाई गई तो विभाग की ओर से तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें