सहारनपुर जनपद के थाना मिर्ज़ापुर थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर पेलो में दीपक पुत्र पाल्ला की बुधवार सुबह नानौता में बारात जानी थी। जिसकी खुशी में घर के बाहर आतिशबाजी हो रही थी। इसी दौरान पटाखे से निकली चिंगारी ने छप्परनुमा घर को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घर मे भयंकर आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
सहारनपुर जनपद के थाना मिर्ज़ापुर थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर पेलो में दीपक पुत्र पाल्ला की बुधवार सुबह नानौता में बारात जानी थी। जिसकी खुशी में घर के बाहर आतिशबाजी हो रही थी। इसी दौरान पटाखे से निकली चिंगारी ने छप्परनुमा घर को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घर मे भयंकर आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। और आग की लपटें उठने लगी-घर मे आग लगती देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुँची। आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग ज्यादा होने के कारण ग्रामीण कुछ नही कर पाए। जिससे घर जलकर राख हो गया। शादी की खुशी मातम में बदल गयी। परिजनों को आतिशबाजी करना इतना महंगा पड़ा कि घर के अंदर रखा शादी का सामान भी जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, आग पर काबू किया।