मंदिर के सामने बना कूड़े का डंपिंग ग्राउंड, नगर निगम के कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगों के बीच हुई कहासुनी

वाराणसी स्थित लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत साकेत नगर कालोनी में शनिवार को क्षेत्रीय जनता ने नगर निगम के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने भाजपा के मंडल के महामंत्री राजू सिंह पटेल के नेतृत्व में शीतला माता मंदिर के पास होने वाले कूड़ा डम्पिंग को लेकर विरोध दर्ज कराया।

वाराणसी: यूपी के वाराणसी स्थित लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत साकेत नगर कालोनी में शनिवार को क्षेत्रीय जनता ने नगर निगम के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने भाजपा के मंडल के महामंत्री राजू सिंह पटेल के नेतृत्व में शीतला माता मंदिर के पास होने वाले कूड़ा डम्पिंग को लेकर विरोध दर्ज कराया। क्षेत्रीय लोगों ने वहां रखा कूड़े का कंटेनर वहां से हटा दिया तो सफाई कर्मियों ने सड़क पर कूड़ा डंप कर दिया जिसके बाद आक्रोश बढ़ गया, जानकारी पर पहुंचे जोनल अधिकारी ने लोगों को समझाबुझाकर शांत किया और एक हफ्ते में समस्या के समाधान की बात कही। 

इस सम्बन्ध में भाजपा के क्षेत्रीय मंडल के महामंत्री राजू सिंह पटेल ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से शीतला माता मंदिर से चंद कदम की दूरी पर नगर निगम अपने कूड़े की डम्पिंग कर रहा है। इसे लेकर कई बार नगर निगम के एरिया इन्स्पेक्टर से शिकायत की और लगातार दो साल से हम ये शिकायत कर रहे हैं कि इसे हटा दिया जाए, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी जिससे आजिज आकर आज हम लोगों ने इनके डम्पिंग कंटेनर को हटा दिया था। आज अधिकारी आये हैं तो उन्होंने आश्वासन दिया है। 

वहीं इस सम्बन्ध में नगर निगम जोनल अधिकारी राजेश अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर बताया कि यहाँ कोरोना काल में डम्पिंग कंटेनर रखा गया था ताकि लोगों को ज्यादा दूर न जाना पड़े। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार एरिया इंस्पेक्टर से कहा पर उन्होंने नहीं सुना जबकि उन्हें इसकी शिकायत नगर निगम से लिखित रुप से नहीं की, आज यहां आने पर समस्या का पता चला है। जल्द ही स्वास्थ्य अधिकारी के साथ यहां का सर्वे करके समस्या का समाधान किया जाएगा।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video