मुरादाबाद में भी देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग इस बीच अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। घरों में सो रहे तमाम लोगों को भी इस दौरान जागरुक किया गया काफी देर तक सभी लोग बाहर ही खड़े रहें।
मुरादाबाद में देर रात भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग सड़कों पर निकल आए। लोगों के द्वारा बताया गया कि दूसरा वाला झटका काफी तेज था और इसी के चलते वह लोग घऱों से बाहर सुरक्षित स्थान पर आकर खड़े हो गए। काफी देर बाद लोग वापस अपने घरों में गए।
गौरतलब है कि यूपी में बीती रात तकरीबन दो बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसी कड़ी में मुरादाबाद में लोग घरों से बाहर निकल आए और अन्य लोगों को भी जागरूक करने लगे। देर रात गस्त पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी इस बीच लोगों को जागरुक किया।