मथुरा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। शुक्रवार की देर रात थाना नौहझील पुलिस और एसओजी की टीम एक बदमाश की सूचना पर एक्सप्रेस वे पर मौजूद थी।
मथुरा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। शुक्रवार की देर रात थाना नौहझील पुलिस और एसओजी की टीम एक बदमाश की सूचना पर एक्सप्रेस वे पर मौजूद थी। इसी दौरान माइल स्टोन 69 के समीप सर्विस रोड पर बाइक संख्या UP 13 AB 2638 से एक बदमाश आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी।
मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश हुआ घायल
बदमाश के हमले में बाल बाल बची पुलिस ने जवावी कार्यवाही करते हुए जब गोली चलाई तो गोली बदमाश के पैर में लग गयी। जिससे वह मौके पर ही घायल हो गया। घायल बदमाश अलीगढ़ के पिसावा का रहने वाला मुकेश पुत्र रामस्वरूप घायल हो गया। मुकेश पर 50 हजार का इनाम था।
सुरीर थाना से डकैती के मामले में चल रहा था वांछित
मुठभेड़ में घायल 50 हजार का इनामी बदमाश मुकेश सुरीर थाना क्षेत्र से एक डकैती के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बदमाश से एक बाइक और तमंचा बरामद किया है। पुलिस घायल बदमाश से इलाज के बाद पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी करेगी।
बदमाश की हालत स्थिर
मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी देहात श्रीश चन्द ने बताया कि बदमाश की सूचना मिली थी। एसओजी टीम और थाना नौहझील पुलिस की मुकेश से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में मुकेश घायल हो गया है फिलहाल उसकी हालत स्थिर है इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।