ओरैया के बिधूना कोतवाली का मामला है जहां एक फर्जी डॉक्टर की अजीबोगरीब हरकत से हर कोई हैरान रह गया। डॉक्टर साहब ने बुलेट को शरीर में आसानी से फिट कर दिया था। युवक ने बदला लेने के लिए शरीर में बुलेट डलवाकर मुकदमा भी दर्ज किया था।
ओरैया: अक्सर लोग अजीबोगरीब हरकते करते रहते है जिसे देखकर व सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसा ही एक मामला औरैया जिले में बिधूना कोतवाली इलाके का सामने आया है। जहां एक फर्जी डॉक्टर की अजीबोगरीब हरकत से हर कोई हैरान रह गया। दरअसल छह दिन पहले पुरानी रंजिश के चलते गोली मारने की बात सामने आई थी और इसको लेकर युवक ने एफआईआर तक कराई। युवक की हरकत से अंजान पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज भी कर लिया। लेकिन पुलिस की जांच में खुली पोल के बाद से हर कोई दंग रह गया क्योंकि बंदूक की गोली को डॉक्टर साहब ने आसानी से शरीर में फिट कर दिया था। युवक ने दुश्मनी निकालने के लिए शरीर में ही बुलेट डलवाए थे। तो आइए सुनते है इस पूरे मामले पर औरैया एसपी अभिषेक वर्मा से।