नफीस अहमद का कहना है कि पार्टी ने और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन पर भरोसा जताया है लिहाजा वह इस चुनाव को जरूर जीतेंगे। नफीस अहमद ने अपनी चुनावी रणनीति और मुद्दों पर एशियानेट से खुलकर बातचीत की।
2017 के विधानसभा चुनाव में गोपालपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले नफीस अहमद मूलता आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा आजमगढ़ से शुरू करने के बाद ग्रेजुएशन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पूरा किया इस दौरान उन्होंने छात्र संघ का चुनाव लड़ा और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष घोषित हुए नफीस अहमद का कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है 2022 के विधानसभा चुनाव में जिस सीट पर अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही थी उसी सीट से अखिलेश यादव ने दोबारा नफीस अहमद को टिकट दिया। नफीस अहमद का कहना है कि पार्टी ने और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन पर भरोसा जताया है लिहाजा वह इस चुनाव को जरूर जीतेंगे। नफीस अहमद ने अपनी चुनावी रणनीति और मुद्दों पर एशियानेट से खुलकर बातचीत की।