पुलिस ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से एक ऐसे फार्मासिस्ट को गिरफ्तार किया है जो फर्जी दस्तावेज लेकर जॉइनिंग करने के लिए आया हुआ था। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से जहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं विभाग के आलाधिकारियों के द्वारा पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद कार्रवाई की मांग की है।
मथुरा: पुलिस ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से एक ऐसे फार्मासिस्ट को गिरफ्तार किया है जो फर्जी दस्तावेज लेकर जॉइनिंग करने के लिए आया हुआ था। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से जहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं विभाग के आलाधिकारियों के द्वारा पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इसके तार कहां तक जुड़े हैं यह जानने की कोशिश पुलिस कर रही है।
गुरुवार को थाना सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस के द्वारा छापे मार कार्रवाई की गई। बताया गया है कि शाहजहांपुर निवासी गोविंद मथुरा सीएमओ कार्यालय पर फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर जॉइनिंग करने के लिए पहुंचा था। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब सीएमओ कार्यालय के द्वारा जोइनिंग संबंधित कागजात लखनऊ सत्यापन के लिए भेजे गए थे। पकड़े गए आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ भूदेव सिंह ने बताया कि एक गोविंद नाम का व्यक्ति कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है उसके पास जो कागजात मिले हैं वह फर्जी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह व्यक्ति पिछले 3 दिन से मथुरा में है और फार्मासिस्ट की पोस्ट पर जॉइनिंग के लिए आया था। जॉइनिंग से पहले विभाग के द्वारा संबंधित कागजों को शासन में भेजा जाता है और वहां सत्यापित होने के बाद जॉइनिंग दी जाती है। शासन में इसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला तो शासन की उच्च अधिकारियों के द्वारा यह जानकारी दी गई कि यह व्यक्ति फर्जी जॉइनिंग लेटर और अन्य कागजात लेकर नौकरी पाने की फिराक में है। पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।