जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना के मीरपुर गांव में एक युवक पर अपने ही पिता को मार देने का आरोप लगाते हुए। परिजनों ने शव को रखकर रास्ता जाम किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच कर कार्यवाही की बात कही।
जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना के मीरपुर गांव में एक युवक पर अपने ही पिता को मार देने का आरोप लगाते हुए। परिजनों ने शव को रखकर रास्ता जाम किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच कर कार्यवाही की बात कही। वहीं परिजनों का कहना है कि लड़के ने शराब के नशे में अपने पिता को लाठी डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट परिजनों ने थाना लाइन बाजार से लगाई न्याय की गुहार कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने किया। रोड जाम मौके पर लाइन बाजार एसएसओ ने पहुंचकर मामले को समझा-बुझाकर खत्म किया और परिजनों से कहा प्रार्थना पत्र दे ताकि मुकदमे को पंजीकृत कर के कार्यवाही शुरू की जाए एविडेंस मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।