लखीमपुर खीरी में किसानों का प्रदर्शन गुरुवार सुबह से ही जारी है। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत की नाराजगी वहां पर सामने आई। उन्होंने मंच से ही प्रशासन औऱ सरकार को चेतावनी दी।
किसानों की तमाम मंगों को लेकर लखीमपुर खीरी में किसान संगठनों का धरना प्रदर्शन गुरुवार की सुबह से जारी है। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत भी वहां पर पहुंचे हुए हैं। उन्होंने मंच से कहा कि सरकार औऱ प्रशासन के लोग अपना दिमाग ठीक कर लें।
आपको बता दें कि पानी औऱ शौचालय की व्यवस्था न होने के चलते राकेश टिकैत की ये नाराजगी सामने आई। जिसके बाद उन्होंने मंच से चेतावनी देते हुए कह दिया कि यदि एक घंटे के भीतर यहां पानी और शौचालय का प्रबंध नहीं हो जाता है तो सभी कलेक्ट्रेट को बंद करवा देंगे।