यूपी के फर्रुखाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह नशे की हालत में विद्यालय पहुंचते हैं औऱ वहां अंडरवियर में ही सो जाते हैं।
फर्रुखाबाद जनपद के ब्लाक राजेपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय परमापुर में नशे में आए इंचार्ज प्रधानाध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में वह पहले बाइक उठाने के बहाने गिर जाते हैं और उसके बाद अंडरवियर पहनकर ही बरामदे में लेट जाते हैं।
मामले को लेकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। इसी के साथ जांच खंड शिक्षाधिकारी कायमगंज को सौंप दी है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने की जानकारी जैसे ही जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को लगी तो उन्होने एकेडमिक रिसोर्स पर्सन फूलचंद्र और मंजूबाला को भेजा। दोनों ने ही इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक विद्यालय समय पर शराब पीकर अशोभनीय आचरण कर रहे थे।