हिंसा के बाद लोगों में दिखा बुलडोजर का खौफ, खुद ही हटवा रहे अवैध अतिक्रमण 

हिंसा के बाद लोगों में दिखा बुलडोजर का खौफ, खुद ही हटवा रहे अवैध अतिक्रमण 

Published : Jun 14, 2022, 06:37 PM IST

मुगलपुरा में अतिक्रण हटाने को लेकर बीते दिनों हुए ऐलान के बाद 14 जून तक लोगों ने खुद ही अपने द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को खत्म करना शुरू कर दिया। इस बीच जब लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अब यहां पर कोई भी अवैध अतिक्रमण नहीं है।

मुरादाबाद के मुगलपुरा इलाके में बुलडोजर के खौफ से लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। यह तस्वीरें बीते दिनों हुई हिंसा के बाद सामने आ रही है। हिंसा के बाद नगर निगम की टीम की ओर से यहां कुछ दिन पहले ही अवैध अतिक्रमण को चिन्हिंत किया गया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने खुद ही चिन्हिंत अतिक्रमण को हटवाने का काम शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि अब यहां पर कोई भी अवैध अतिक्रमण नहीं है। 
गौरतलब है कि योगी सरकार 2.0 की वापसी के बाद से ही लगातार बुलडोजर का खौफ लोगों के जहन में देखा जा रहा है। बीते दिनों जुमे की नमाज के बाद अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसा की वारदातों के बाद इन दिनों बुलडोजर पूरे जोरों पर है। शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसा के बाद ही नगर निगम की टीम मुगलपुरा में भी पहुंची थी जहां अवैध अतिक्रमण को चिन्हिंत किया गया था। इसी के साथ में चेतावनी भी दी गई थी कि 2 दिनों के भीतर अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया जाए अन्यथा यहां प्रशासन का बुलडोजर चलेगा।  
इस बीच ज्यादातर जगहों पर अवैध अतिक्रमण को खुद ही ध्वस्त करवाते हुए या उसके ध्वस्त होने के बाद मलबा समेटते हुए तस्वीरें सामने आई। ज्ञात हो कि यह वही मुरादाबाद है जहां कुछ समय पहले तक अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता था। बीते वर्ष जनपद के ही रामगंगा में अतिक्रमण को हटाने गई टीम पर तो पथराव की भी तस्वीरें सामने आई थीं। हालांकि अब यहां लोग खुद ही अपने खर्च पर अपने द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवा रहे हैं। 

02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम