बरेली मंडल के शाहजहांपुर जिले का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक नेता एक युवक को मुर्गा बनाकर डंडे से बेरहमी से पीट रहे हैं। युवक छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शाहजहांपुर पुलिस हरकत में आई और वीडियो के आधार पर पिटने वाले युवक का पता लगाया तो वह शाहजहांपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र का राजीव भारद्वाज निकला।
बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली मंडल के शाहजहांपुर जिले का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक नेता एक युवक को मुर्गा बनाकर डंडे से बेरहमी से पीट रहे हैं। युवक छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शाहजहांपुर पुलिस हरकत में आई और वीडियो के आधार पर पिटने वाले युवक का पता लगाया तो वह शाहजहांपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र का राजीव भारद्वाज निकला।
डरे-सहमे राजीव भारद्वाज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सत्ताधारी पार्टी से खुद को जुड़ा बताने वाले प्रतीक तिवारी और अन्य ने उसको इसलिए बेरहमी से पीटा, क्योंकि वे अपने यहां से 16 लाख रुपये लेकर फरार हुए एक नौकर के बारे में जानना चाहते थे।
एसपी सिटी शाहजहांपुर संजय कुमार ने बताया कि पिटने वाले युवक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर प्रतीक तिवारी और छह अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है।