फिरोजाबाद में आज प्रशासनिक अव्यवस्था के चलते एक वीरेंद्र नाम का व्यक्ति हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया। पीड़ित युवक ने बताया कि उसका एक प्लॉट दबंग लोगों ने घेर रखा है जिसके लिए वह कई बार प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस को शिकायत कर चुका है लेकिन उल्टी कार्रवाई पुलिस ने मेरे ऊपर ही कर दी है।
फिरोजाबाद में आज प्रशासनिक अव्यवस्था के चलते एक वीरेंद्र नाम का व्यक्ति हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया। पीड़ित युवक ने बताया कि उसका एक प्लॉट दबंग लोगों ने घेर रखा है जिसके लिए वह कई बार प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस को शिकायत कर चुका है लेकिन उल्टी कार्रवाई पुलिस ने मेरे ऊपर ही कर दी है। जिससे परेशान होकर न्याय के लिए भटक रहा हूं जब मेरी किसी ने नहीं सुनी तो जाकर इस लट्ठे पर चढ़ गया।
मामला फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर के पास पावर हाउस के पास का है। जहां पर वीरेंद्र सिंह नाम का एक व्यक्ति हाईटेंशन लाइन के खंबे पर चढ़ गया। जिसकी सूचना पावर हाउस के कर्मचारी ने डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरा एक प्लॉट थाना रामगढ़ के सांती रोड पर पड़ा हुआ है। जो कि दबंग लोग उस पर कब्जा किए हुए हैं। मैंने कई बार जिलाधिकारी कार्यालय एसएसपी व क्षेत्रीय पुलिस के पास गया, लेकिन उस की किसी ने एक न सुनी बल्कि उल्टा मेरी पत्नी को आरोपी बना दिया। जिसकी जमानत मैंने कराई है न्याय की उम्मीद ना मिलती देख मैंने ये कदम उठाया है।