यूपी के हरदोई में बच्चों के बीच विवाद के बाद लाठी डंडे चलने का वीडियो सामने आया। मामले को लेकर पुलिस से शिकायत भी की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
हरदोई में बच्चों का झगड़ा बड़ो के बीच आ गया। इसके बाद जमकर वहां पर लाठी डंडे चले। इस तरह से विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्या महिला क्या पुरुष सारे ही एक दूसरे पर हावी नज़र आ रहे है। दोनों के घरों के बीच सिर्फ एक दीवार का फासला है, नोक झोंक से शुरू हुआ। विवाद लाठी डंडों पर आ गया और 20 मिनट चलने के बाद जब एक का हाथ इसमें टूट गया तब जाकर इस जंग ने विराम लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शाहबाद के मोहल्ला अख्तियारपुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे दो पड़ोसी आपस में लाठी डंडे भांजते नजर आ रहे है। दरअसल कमलेश और सतीश का घर बिल्कुल सटा हुआ है बीच में है तो सिर्फ एक दीवार का फासला। इनके घरों के बच्चे किसी बात को लेकर आपस में झगड़ गए। बात बढ़ते बढ़ते इतनी आगे निकल गई कि इसमें बड़े भी शामिल हो लिए, फिर गाली गलौज से शुरू हुई बातचीत लाठी डंडों और कई के घायल हो जाने के बाद थमी।
कमलेश की पत्नी सरस्वती ने थाने में दी तहरीर में बताया कि बच्चों के विवाद में उनके पड़ोसी सतीश, रंजीत, सर्वजीत व उनके परिवार की महिलाओं ने इनके घर के लोगों की बेरहमी से पिटाई की है। जिसमें उसका पति कमलेश, सास अंजलि और ससुर रामदास गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कमलेश ने बताया कि उसको घटना की जानकारी नहीं थी, वह तो घर पर नहा रहा था लेकिन अचानक से झगड़ा होने लगा तो वो गया। जिसके बाद उसको लाठियों से पीटा गया तो उसका हाथ टूट गया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।