मिड डे मील का सच दिखाने वाले पत्रकार के खिलाफ FIR, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और DM आमने सामने

यूपी के मिर्जापुर जिले के सिऊर गांव के प्राइमरी स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है।

मिर्जापुर. यूपी के मिर्जापुर जिले के सिऊर गांव के प्राइमरी स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला कुछ ऐसा है कि वीडियो में मिड डे मील में बच्चों को सिर्फ नमक रोटी खाते देखा जा सकता है। मामले की जानकारी जब जिले के डीएम अनुराग पटेल को हुई तो उन्होंने तुरंत स्कूल पहुंचकर स्कूल के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया। यही नहीं, वीडियो बनाने वाले पत्रकार पवन जायसवाल के खिलाफ प्रशासन ने सरकार की छवि खराब करने के आरोप में एफआइआर भी दर्ज कराई। डीएम का कहना है कि पत्रकार प्रिंट मीडिया के हैं, उन्हें वीडियो नहीं बनाना चाहिए था, वो फोटो खिंचकर खबर छापते। मामले में एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने प्रशासन की कार्रवाई की निंदा करते हुए राज्य सरकार से पवन के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग की है। वहीं, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इस मामले में कहा कि सरकार को बदनाम करने का प्रयास गलत है। ये बात सच है कि इसमें किसी व्यक्ति की साजिश दिखाई पड़ रही है। चाहे वो प्रधान के सहयोगी की हो या किसी अन्य की। पूरी जांच रिपोर्ट आ जाए तक कुछ कहना ठीक होगा। यदि कोई निर्दोष होगा तो सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video