बिजली के तारों में उठी चिंगारी से लगी आग, बसपा नेता ने कार जलकर हुई खाक

 मगोर्रा बिजली की हाईटेंशन लाइन से अचानक चिंगारी  से घर पर खड़ी कार में आग लग गई। आग ने चंद मिनटों में बिकराल रूप धारण कर लिया। भीषण आग ने बुर्जी, बिटोराओं को चपेट में ले लिया। जिसमें कई बुर्जी बिटोरा सहित कार जलकर राख हो गई। लाखों रुपयों का नुकसान बताया जा रहा है। 

मथुरा: मगोर्रा बिजली की हाईटेंशन लाइन से अचानक चिंगारी  से घर पर खड़ी कार में आग लग गई। आग ने चंद मिनटों में बिकराल रूप धारण कर लिया। भीषण आग ने बुर्जी, बिटोराओं को चपेट में ले लिया। जिसमें कई बुर्जी बिटोरा सहित कार जलकर राख हो गई। लाखों रुपयों का नुकसान बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से बमुश्किल आग पर काबू पाया। मगोर्रा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।

थाना मगोर्रा के गांव रसूलपुर में विद्युत की 11 हजार की हाईटेंशन लाइन से अचानक आग लग गई। आग से कई बुर्जी और उपले के बिटाराओं में आग लग गई। गांव में इससें अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से बसपा नेता देवी सिंह कुंतल के घर में खड़ी चार कारों में से एक कार आग की चपेट में आकर जल गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान हेतराम, उदयराम, खुशीराम, शिवराम के प्लाटों में रखे पुराने टायर और उपले व भूसा की चार बुर्जी जल गई। लोगों का आग लगने से कार समेत करीब तीन लाख रूपये का नुकसान हुआ है। वही घटनास्थल से करीब पचार मीटर दूरी पर पेट्रोल पंप है। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते क्षेत्र में आये दिन हाईटेंशन विद्युत तारों से आग लग रही है। लेकिन निगम के अधिकारियों का कोई ध्यान नही है। ऐसे लटके हुए तारों से कभी बड़ा हादसा हो सकता है। थाना प्रभारी सुशील कुमार योगी ने बताया कि बिजली के तारों से आग लगी है। लोगों के बुर्जी और बिटोराओं में आग लगने से राख हो गये। कई पेड़ भी जल गए। दमकल से आग पर काबू पाया।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें