गोंडा जिले में अचानक विधुत पोल के पास शार्ट शर्किट से गिरी चिनगारी से गेहूं की 12 एकड़ खड़ी फसल जल कर राख हो गई। गोंडा सदर तहसील अंतर्गत मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवरिया गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब गांव के लगभग एक दर्जन किसानों की खडी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई।
गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में अचानक विधुत पोल के पास शार्ट शर्किट से गिरी चिनगारी से गेहूं की 12 एकड़ खड़ी फसल जल कर राख हो गई। गोंडा सदर तहसील अंतर्गत मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवरिया गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब गांव के लगभग एक दर्जन किसानों की खडी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की बिभीसिका ने खडी फसल को अपने आगोश में ले लिया। जिसमें करीब 12 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग की चपेट से जलकर हुईं फसल के नुकसान से करीब लाखों रुपए का गेहूं जलकर राख हो गया है। जिसमें गांव के किसान हमीदुद्दीन,सईद अहमद,मोहम्मद उमर,शमसुदीन,सगीर अहमद,हसउर हुसैन, मुख्तार अहमद समेत आधा दर्जन से ज्यादा किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष मोतीगंज ने गांव के काफी लोग के साथ आग को बुझाने में लगे रहे। बडी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जब की गांव वालों की सुचना के बाद भी अग्नि शमन की गाडी मौके पर नहीं पहुंच सकी।