बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग, 12 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुईं खाक, देखें वीडियो

 गोंडा जिले में अचानक विधुत पोल के पास शार्ट शर्किट से गिरी चिनगारी से गेहूं की 12 एकड़ खड़ी फसल जल कर राख हो गई। गोंडा सदर तहसील अंतर्गत मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवरिया गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब गांव के लगभग एक दर्जन किसानों की खडी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। 
 

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में अचानक विधुत पोल के पास शार्ट शर्किट से गिरी चिनगारी से गेहूं की 12 एकड़ खड़ी फसल जल कर राख हो गई। गोंडा सदर तहसील अंतर्गत मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवरिया गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब गांव के लगभग एक दर्जन किसानों की खडी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की बिभीसिका ने खडी फसल को अपने आगोश में ले लिया। जिसमें करीब 12 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग की चपेट से जलकर हुईं फसल के नुकसान से करीब लाखों रुपए का गेहूं जलकर राख हो गया है। जिसमें गांव के किसान हमीदुद्दीन,सईद अहमद,मोहम्मद उमर,शमसुदीन,सगीर अहमद,हसउर हुसैन, मुख्तार अहमद समेत आधा दर्जन से ज्यादा किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष मोतीगंज ने गांव के काफी लोग के साथ आग को बुझाने में लगे रहे। बडी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जब की गांव वालों की सुचना के बाद भी अग्नि शमन की गाडी मौके पर नहीं पहुंच सकी।

02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर