उन्नाव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग लग गई। पान की फसल के भीठ में भीषण आग लग गई। तेज हवा के झोंको के चलते कुछ ही देर में आग ने 8 किसानों के पान के भीठ आग की चपेट में आ गए ।
वीडियो डेस्क। यूपी के उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में पान के भीठ में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 8 किसानों के पान के भीठ आग की चपेट में आ गए। तेज हवाओं ने आग में घी डालने का काम किया। तेज हवाओं से हवा फैलती गई और एक एक कर 8 किसानों के पान जलकर खाक हो गए। आग की चपेट में आने से 8 से 9 लाख का नुकसान हो गया। दमकल की गाड़ियों को बुलाया तब आग पर काबू पाया।