मामूली विवाद पर दो पक्षों में शुरू हो गई फायरिंग, पथराव और गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पूरा इलाका

 संभल जनपद के असमोली थाना के गांव मवईढोल मैं उस समय बड़ा बवाल हो गया। जब एक युवक को पकड़कर दबंगों ने मारपीट करना शुरू कर दी है। वहीं जब मारपीट की सूचना दूसरे पक्ष के लोगों को लगी तो दोनों ही पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए। जहां दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर लाठी-डंडे और पथराव कर दिया। 

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के असमोली थाना के गांव मवईढोल मैं उस समय बड़ा बवाल हो गया। जब एक युवक को पकड़कर दबंगों ने मारपीट करना शुरू कर दी है। वहीं जब मारपीट की सूचना दूसरे पक्ष के लोगों को लगी तो दोनों ही पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए। जहां दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर लाठी-डंडे और पथराव कर दिया। इसके साथ ही दोनों ही पक्षों में जमकर फायरिंग की गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इस स्थिति को सामान्य किया गया और घटना को अंजाम देने वाले 6 लोगों को मौके पर से हिरासत में ले लिया है। वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमकर मारपीट पथराव व फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने 6 लोगों के अलावा वायरल वीडियो हो जाने के बाद वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे। आरोपियों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है पुलिस द्वारा वीडियो में दिखाई दे रहे। लोगों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।

1 दिन पहले भी हुआ था मामूली विवाद
1 दिन पहले दो पक्षों में गाली गलौज को लेकर विवाद हो गया था और जिसके बाद वह विवाद इतना बढ़ गया था कि गांव में दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। लेकिन ग्राम प्रधान ने दोनों ही पक्षों को बुलाकर समझौता करा दिया था। जिसके बाद दोनों ही पक्ष शांत होकर अपने घर वापस लौट गए थे लेकिन अगले दिन एक पक्ष का युवक जा रहा था। दूसरे पक्ष के लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर पीटा है। जिसमें युवक घायल हो गया था जिसके बाद दोनों ही पक्ष एक दूसरे के आमने सामने आ गए और बड़ा बवाल संभल जनपद में हो गया। बवाल की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए बवाल करने वाले 6 लोगों को मौके पर से ही हिरासत में ले लिया था। दोनों ही पक्षों के 6 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने जेल भेज दिया था। इसके अलावा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो में मारपीट फायरिंग पथराव कर रहे आरोपियों को चिन्हित करते हुए पुलिस द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में जमकर गरजीं बंदूकें,पथराव फायरिंग भयंकर गाली गलौज से दहला इलाका,दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मचा भीषण बबाल, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने केस दर्ज कर 6 आरोपी किए अरैस्ट,वायरल वीडिओ के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त में जुटी पुलिस,असमोली थाना के गांव मवईढोल का मामला। हम आपको बताते चलें पूरा मामला जनपद संभल के असमोली थाना इलाके में जमकर गरजीं बंदूकें,पथराव फायरिंग भयंकर गालीगलौज से दहला इलाका,दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मचा भीषण बबाल, घटना का वीडियो  वायरल,पुलिस ने केस दर्ज कर 6 आरोपी किए अरैस्ट,वायरल वीडिओ के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त में जुटी पुलिस,असमोली थाना के गांव मवईढोल का मामला।

वही जितेंद्र कुमार, सीओ,संभल ने जानकारी देते हुए बताया मामूली विवाद में दो दो पक्षों में 1 दिन पहले ही विवाद हो गया था लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा विवाद को सुलझा दिया गया था जिसके बाद अगले दिन एक पक्ष के युवक निकल कर जा रहा था जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पकड़कर जमकर मारपीट की है मारपीट के बाद दोनों ही पक्ष दूसरे के आमने सामने आ गए हैं ताबड़तोड़ फायरिंग लाठी-डंडे चले हैं जिसका वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है वीडियो वायरल होने से पहले ही 6 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने कर दी थी साथ ही वीडियो वायरल होने के बाद वायरल वीडियो में दिखाएं लोगों के ऊपर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें