जेल में सजा काट रही महिला बंदियों के साथ रह रहे मासूम बच्चे शारीरिक और मानसिक विकास सही प्रकार से कर सके, इसको लेकर मुरादाबाद जनपद के जिला कारागार ने अनूठी पहल पेश की है। दरअसल जिला कारागार में महिला बंदियों के साथ रहने वाले बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए चिल्ड्रन पार्क बनाया गया है।
मुरादाबाद: जेल में सजा काट रही महिला बंदियों के साथ रह रहे मासूम बच्चे शारीरिक और मानसिक विकास सही प्रकार से कर सके, इसको लेकर मुरादाबाद जनपद के जिला कारागार ने अनूठी पहल पेश की है। दरअसल जिला कारागार में महिला बंदियों के साथ रहने वाले बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए चिल्ड्रन पार्क बनाया गया है। जो आधुनिक झूलों और खेल खिलौनों से लैस है। ज़िला कारागार में चिल्ड्रन पार्क बनने से बच्चे बहुत अधिक खुश हैं। वहीं वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश कुमार शर्मा का कहना है कि जेल में सजा काट रही महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों का शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहे इसके लिए जरूरी है कि उनको अच्छा माहौल दिया जाए। इसी उद्देश्य को लेकर सरकार के द्वारा सभी जिलों में चिल्ड्रन पार्क बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसका पालन करते हुए मुरादाबाद कारागार में यूपी का पहला चिल्ड्रन पार्क बना दिया गया है। और बच्चों को भी सौंप दिया गया है। जिसका बच्चे भरपूर आनंद ले रहे हैं। वहीं उनका यह भी कहना है कि चिल्ड्रन पार्क को और अधिक बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि चिल्ड्रन पार्क उत्तर प्रदेश की जेलों में मुरादाबाद प्रथम स्थान पर है। मुरादाबाद कारागार में बने चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ राज्यमंत्री कारागार ने अपने हाथों से किया है। साथ ही प्रदेश की अन्य जिलों के अधिकारियों को भी जल्द से जल्द चिल्ड्रन पार्क तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुरादाबाद जिला कारागार से प्रेरणा लेने को भी कहा है।