पूजा के दीपक से उठ रही लौ ने पूरे घर में लगा दी आग, फ्लोर पर फंसे 12 लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाया

नोएडा के सेक्टर-20 में शुक्रवार सुबह पूजा-अर्चना के लिए जलाए गए दीपक से एक डॉक्टर के बंगले में आग लग गई। इससे बच्चों सहित एक दर्जन से अधिक लोग इमारत में फंस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फंसे हुए लोगों को दमकलकर्मियों ने बचा लिया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

नोएडा: नोएडा के सेक्टर-20 में शुक्रवार सुबह पूजा-अर्चना के लिए जलाए गए दीपक से एक डॉक्टर के बंगले में आग लग गई। इससे बच्चों सहित एक दर्जन से अधिक लोग इमारत में फंस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फंसे हुए लोगों को दमकलकर्मियों ने बचा लिया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा, ‘सुबह करीब 10 बजे हमें सेक्टर-20 के डी ब्लॉक में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकलकर्मी और तीन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। ’ सिंह ने कहा कि डॉक्टर ने सुबह के समय पूजा-अर्चना के लिए दीपक जलाया था जिससे बंगले की पहली मंजिल पर आग लग गई जहां बच्चों सहित 13 लोग फंस गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि बंगले के अंदर पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) पैनलिंग थी, जिसकी वजह से बहुत अधिक धुआं निकला और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। 

01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज