जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का काशी से था खास जुड़ाव, निधन के बाद गंगा आरती के दौरान दी गई श्रद्धांजलि

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का काशी से एक अलग की जुड़ाव था। शुक्रवार को आबे के निधन के बाद दशाश्वमेध घाट पर आयोजित होने काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी मौजूद रहे।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी काशी में शुक्रवार को जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की निधन के बाद दशाश्वमेध घाट पर आयोजित होने वाली गंगा आरती जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के नाम समर्पित रही। गंगा सेवा निधि द्वारा जापान के पूर्व पीएम को मां गंगा की आरती के दौरान श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों के साथ ही देश-विदेश के सैलानियों ने भी दो मिनट का मौन धारण कर नम आंखों से जापान के पूर्व पीएम को नमन किया।

बता दें कि 12 दिसंबर 2015 की शाम प्रधानमंत्री मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने के साथ ही पूजापाठ में शामिल हुए थे। उस समय जिस स्थान पर पूर्व पीएम शिंजो आबे बैठे थे, आज आरती के दौरान उसी स्थान पर 501 दीपों से नमन लिख कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, सचिव सुरजीत सिंह, सचिव हनुमान यादव सहित काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें
Read more