जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का काशी से एक अलग की जुड़ाव था। शुक्रवार को आबे के निधन के बाद दशाश्वमेध घाट पर आयोजित होने काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी मौजूद रहे।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी काशी में शुक्रवार को जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की निधन के बाद दशाश्वमेध घाट पर आयोजित होने वाली गंगा आरती जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के नाम समर्पित रही। गंगा सेवा निधि द्वारा जापान के पूर्व पीएम को मां गंगा की आरती के दौरान श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों के साथ ही देश-विदेश के सैलानियों ने भी दो मिनट का मौन धारण कर नम आंखों से जापान के पूर्व पीएम को नमन किया।
बता दें कि 12 दिसंबर 2015 की शाम प्रधानमंत्री मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने के साथ ही पूजापाठ में शामिल हुए थे। उस समय जिस स्थान पर पूर्व पीएम शिंजो आबे बैठे थे, आज आरती के दौरान उसी स्थान पर 501 दीपों से नमन लिख कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, सचिव सुरजीत सिंह, सचिव हनुमान यादव सहित काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।