देश की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए काशी में सजी शाम, अस्सी घाट पर कलाकारों ने दी खास प्रस्तुति

कार्यक्रम के पहले दिन दो कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसमें प्रथम प्रस्तुति सत्रिय नृत्य शैली में अन्वेषा बरूआह ने कृष्ण वंदना की वहीं दूसरी प्रस्तुति बीएचयू के संगीत विभाग की प्रख्यात शास्त्रीय गायिका मधुमिता भट्टाचार्य की 
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर अंजलि चौहान ने स्वागत किया।

वाराणसी: भारत की संस्कृति को एक मंच पर लाने और लोगों तक पहुंचाने के लिए इंटरनेशनल परफॉर्मिंग आर्ट फेस्टिवल पांच वर्षों से देश के साथ साथ विदेशों में भी कलाकारों को अपने कला को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान कर रही हैं । अपने 5वीं वर्षगांठ पर यह संस्था संस्कार भारती के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन आज काशी के सुबह ए बनारस मंच के अस्सी पर हुआ ।

कार्यक्रम के पहले दिन दो कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसमें प्रथम प्रस्तुति सत्रिय नृत्य शैली में अन्वेषा बरूआह ने कृष्ण वंदना की वहीं दूसरी प्रस्तुति बीएचयू के संगीत विभाग की प्रख्यात शास्त्रीय गायिका मधुमिता भट्टाचार्य की 
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर अंजलि चौहान ने स्वागत किया।

क्या हैं IPAF 
IPAF ने अपनी शुरुआत 23 जुलाई 2015 को टैगोर हॉल, अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम से की थी। IPAF (इंटरनेशनल परफॉर्मिंग आर्ट्स फेस्टिवल) की शुरुआत जाने माने उद्यमी श्याम पांडे जी के द्वारा की गई थी। IPAF हर वर्ष भारत के विभिन्न प्रमुख शहर और राजधानी में इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता है। जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति एवं कलाओं का प्रचार प्रसार करना है। IPAF भारत की एक अग्रणी संस्था है जो 'संस्कार भारती मानस गंगा काशी के सहयोग से पिछले पांच वर्षों से हम यह कार्यक्रम वाराणसी में आयोजित कर रहे हैं। हमारे कार्यक्रम के आयोजन करवाने और इसे सफल बनाने में संस्कार भारती मानस गंगा काशी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गुड़गांव, गुवाहाटी, नागपुर, लखनऊ, वाराणसी, शिलांग, रायपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, लेह, त्रिवेंद्रम, देहरादून, जम्मू, जयपुर, बैंगलोर और हैदराबाद इत्यादि शहर है जहां IPAF ने अपने कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक आयोजित किया है।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें