गंगोत्री से गंगासागर तक जगा रहे गंगा संरक्षण की अलख, पूर्व सैन्य अधिकारियों ने की गंगा तलहटी की सफाई

गंगोत्री से गंगासागर तक जगा रहे गंगा संरक्षण की अलख, पूर्व सैन्य अधिकारियों ने की गंगा तलहटी की सफाई

Published : Mar 19, 2022, 02:03 PM IST

गंगा संरक्षण का संदेश लेकर गंगोत्री से गंगासागर तक साइकिल यात्रा कर रहे अतुल्य गंगा टीम के पूर्व सैन्य अधिकारियों के 20 सदस्यीय दल ने आज दशाश्वमेध घाट पर वाराणसी नमामि गंगे टीम के साथ गंगा तलहटी की घंटों सफाई की । 

वाराणसी: गंगा संरक्षण का संदेश लेकर गंगोत्री से गंगासागर तक साइकिल यात्रा कर रहे अतुल्य गंगा टीम के पूर्व सैन्य अधिकारियों के 20 सदस्यीय दल ने आज दशाश्वमेध घाट पर वाराणसी नमामि गंगे टीम के साथ गंगा तलहटी की घंटों सफाई की । शीतला घाट, दशाश्वमेध घाट प्रयाग घाट और राजेंद्र प्रसाद घाट पर गंगा के अंदर से प्रदूषित कर रही अनेकों सामग्रियों को बाहर निकाला । ढेरों कपड़े, पॉलिथीन, मूर्तियां आदि गंगा तलहटी से निकालकर लोगों को जागरूक भी किया।

 नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। गंगा तलहटी की सफाई के पूर्व सैन्य अधिकारीयों ने नमामि गंगे टीम के सदस्यों व घाट पर उपस्थित नागरिकों के साथ राष्ट्रध्वज संग आरती कर मां गंगा का अभिनंदन किया । गंगा निर्मलीकरण का संदेश लेकर पहुंचे पूर्व सैन्य अधिकारियों के 20 सदस्यीय दल ने बताया कि अतुल्य गंगा टीम की यह यात्रा 1 मार्च को गंगोत्री के उत्तरकाशी से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल को गंगासागर में समाप्त होगी । बताया कि 2850 किलोमीटर की साइकिल यात्रा के दौरान हम गांव - गांव , शहर - शहर गंगा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण का संदेश लोगों को दें रहे हैं । जनसंपर्क द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत का आवाह्न कर रहे हैं । गंगा तटीय क्षेत्रों में अधिकाधिक वृक्षारोपण हमारा लक्ष्य है। 

दल के सदस्यों में प्रमुख रूप से सेना के पूर्व इंजीनियर गोपाल शर्मा, कर्नल मनोज केश्वर, लेफ्टिनेंट कर्नल हेम लोहुमी के नेतृत्व में लेफ्टिनेंट जनरल आलोक, मेजर जनरल शिव जायसवाल, कैप्टन इंडियन नेवी नवजोत सिंह, ब्रिगेडियर विकास रोहेला, कर्नल दर्शन मेहता, लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र कृष्णिया, अवधेश त्यागी, भार्गव मेहता , डॉ अभय नक्सने, श्रीमती मंजू नक्सने, लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र महापात्रा, कालेश्वर मिश्रा, पर्वतारोही विष्णु सेमवाल, लांस नायक प्रवीण कुमार शामिल हैं । श्रमदान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला , महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, रेनू जायसवाल , विजेता सचदेवा रंजीता गुप्ता‌, पूजा मौर्या आदि उपस्थित रहे ।

02:19Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
05:51Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत
02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला