यूपी के गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दुल्हन घोड़ी पर चढ़कर हल्दी की रस्म में पहुंचती है। परिजनों ने कहा कि बेटी की इच्छा के चलते यह रस्म अदा करवाई गई।
गाजियाबाद जनपद में एक शादी समारोह से पहले अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल हल्दी की रसम के बाद दुल्हन घोड़े पर बैठकर पहुंची। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि गाजियाबाद के राजेंद्र नगर के रहने वाले एक परिवार में घर में शादी विवाह की तैयारी चल रही थी और हल्दी की रसम होने पर दुल्हन द्वारा अपने परिजनों से इच्छा जताई कि वह घोड़े पर बैठकर अपने घर पहुंचेगी। परिवारों की रजामंदी पर दुल्हन द्वारा घोड़े पर बैठकर घुड़चढ़ी की गई। जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा जमकर दुल्हन को आशीर्वाद दिया। दुल्हन ने बताया कि उसकी इच्छा थी कि वह अपनी शादी में घुड़चढ़ी पर बैठकर घोड़े की सवारी करें और इसको उसके परिजनों ने पूरा कराने का कार्य किया है।