वाराणसी में एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सफेद कपड़ों में कोई घर की छतों पर घूमता हुआ नजर आ रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर उसके भूत होने का दावा कर रहे हैं।
वाराणसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कथित भूत के घूमने की बात कही जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
दारोगा जगदंबा सिंह की तहरीर पर पुलिस ने भेलूपुर थाने में अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट में बताया गया कि बड़ी गैबी क्षेत्र स्थित वीडिए कॉलोनी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक साया टहलता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो के बाद कॉलोनी के लोग डरे हुए हैं।