ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के बाद हिंदू पक्ष का जोश हाई, कहा- 'बाबा मिल गए', देखें पूरी रिपोर्ट

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के बाद हिंदू पक्ष का जोश हाई, कहा- 'बाबा मिल गए', देखें पूरी रिपोर्ट

Published : May 16, 2022, 12:44 PM ISTUpdated : May 16, 2022, 07:32 PM IST

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर का सर्वे तीसरे दिन सोमवार को पूरा हो गया। कल सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी जाएगी। सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के पैरोकार डॉ. सोहनलाल बाहर आए तो उन्होंने बड़ा दावा किया। कहा, 'अंदर बाबा मिल गए... जिन खोजा तिन पाइयां। तो समझिए, जो कुछ खोजा जा रहा था, उससे कहीं अधिक मिला है।

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर का सर्वे तीसरे दिन सोमवार को पूरा हो गया। कल सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी जाएगी। सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के पैरोकार डॉ. सोहनलाल बाहर आए तो उन्होंने बड़ा दावा किया। कहा, 'अंदर बाबा मिल गए... जिन खोजा तिन पाइयां। तो समझिए, जो कुछ खोजा जा रहा था, उससे कहीं अधिक मिला है। अब पश्चिमी दीवार के पास जो 75 फीट लंबा, 30 फीट चौड़ा और 15 फीट ऊंचे मलबे के सर्वे की मांग उठाएंगे।'

मुस्लिम पक्ष सर्वे से संतुष्ट
उधर, मुस्लिम पक्ष के वकील ने हिंदू पक्ष के दावों का खारिज किया। वकील ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं मिला। हम सर्वे से संतुष्ट हैं। कल, यानी 17 मई को कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी जाएगी। बता दें कि एडवोकेट कमिश्नर के नेतृत्व में वादी-प्रतिवादी पक्ष के 52 लोगों की टीम सुबह 8 बजे परिसर में एंट्री की। करीब 10:30 बजे सर्वे खत्म हुआ।

ज्ञानवापी प्रकरण में शृंगार गौरी सहित अन्य विग्रहों की वस्तुस्थिति जानने के लिए सोमवार को तीसरे दिन सर्वे का काम शुरु हो गया। सुरक्षा और सर्वे को लेकर 500 मीटर के दायरे में पब्लिक एंट्री बंद कर दी गई है। कोर्ट कमिश्नर मंगलवार को सिविल जज की अदालत में रिपोर्ट सौंपेंगे।

अधिवक्ता विशाल सिंह ने बताया कि आज कमीशन की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। कोर्ट ने 8 बजे से 12 तक का समय निर्धारित किया है। उस बीच ही कार्रवाई कर ली जाएगी। अंदर आज किस जगह का सर्वे होने के सवाल पर उन्होंने बोला ये गोपनीय है। उन्होंने बताया प्रशासन और पुलिस ने सर्वे में पूरा सहयोग किया है। 

हर जरुरत की चीजें उचित समय पर उपलब्ध कराई गई। बता दें, सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत ने वादी की मांग पर ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के लिए तीन कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किए हैं। सर्वे की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं। कोर्ट कमीशन की कार्रवाई के दौरान तीसरे दिन भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। गोदौलिया से मैदागिन मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह रोक दिया गया है। केवल शवयात्रियों को ही मणिकर्णिका गेट तक जाने दिया जा रहा है। सर्वे पूरा होने के बाद रास्ते खोल दिये जाएंगे।

07:31कोडीन भैया का चौकाने वाला सच! अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा
04:58Cough Syrup Smuggling केस में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बहुत बड़ा खुलासा
02:48VB-G RAM G Bill: Dimple Yadav भूल गई अपनी बात, बीच बयान में अटकी गाड़ी तो...
02:48BHU में भयानक बवाल के बाद पुलिस का तगड़ा एक्शन, अब बच नहीं पाएंगे उपद्रवी!
04:10“मौलाना महमूद मदनी देश के गद्दार...” Mahmood Madani के ‘Jihad’ वाले बयान पर भड़के Maulana Razvi
10:47“वह दबाव में थे” SIR पर BLO की मौत को लेकर अखिलेश यादव ने Election Commission पर साधा निशाना
03:20Ayodhya में ध्वजारोहण के बाद Mandir में लगी रामभक्तों की भीड़, PM Modi का कर रहे धन्यवाद
05:23Ram Mandir Flag Hoisting: दिव्य अयोध्या में PM Modi का भव्य रोड शो, जमकर बरसे फूल
03:39कौन हैं Noor Alam और Ram lalla से क्या है कनेक्शन? ध्वजारोहण समारोह का मिला Invitation
02:58Ram Mandir ध्वजारोहण से पहले दिव्य-भव्य दिखी रामनगरी Ayodhya, जगमग दिखी हर गली और चौराहा