यूपी के हमीरपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मृत गोवंश को ट्रैक्टर में बांधकर घसीटा जा रहा है। मामले को लेकर जांच कमेटी का गठन किया गया है।
हमीरपुर जनपद में सरीला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो धौहल गांव का है। जहां मृत गोवंश को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।
इस घटना के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी ने प्रधान समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। वायरल हो रहा वीडियो धौहल गांव की गौशाला का बताया जा रहा है। इस वीडियो में मृत गोवंश को ट्रैक्टर-ट्राली में रखकर डालने की जगह उन्हें पीछे बांधकर घसीटा जा रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर गठित की गई कमेटी में तहसीलदार श्याम नारायण शुक्ला, वीडियो रवि प्रताप चौधरी और उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी देवेश वर्मा शामिल हैं।