दबंगों से तंग आकर दुकानदार ने मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यूपी के जिले हरदोई में दबंगों से तंग आकर एक दुकानदार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ से मदद की गुहार लगाई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें शहर के सांडी में दुकान चलाने वाले दुकानदार ने अपील की है कि उसकी दुकान की जमीन को हड़पा नहीं जाए।

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सांडी में दुकान चलाने वाला एक दुकानदार सांडी नगर पालिका अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि अनिल गुप्ता पर दुकान हड़पने का आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहा है। परसापुर निवासी पीड़ित दुकानदार राकेश कुमार त्रिवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में दुकानदार बता रहा है कि उसके पिता का नवंबर 2021 में देहांत हो गया था जिसके बाद से वह दुकान पर चला रहा हैं। दुकानदार राकेश का कहना है कि जब उसने नामांतरण कराने के लिए नगरपालिका में जिम्मेदारों से सम्पर्क किया तो नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधियों के द्वारा उसे घर पर बुलाया गया और उससे अपना सामान उठा ले जाने की धमकी देते हुए दुकान खाली करने के लिए कहा गया। बकौल पीड़ित राकेश, नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्होंने उससे कहा कि तुम्हारे बाप मर गए तो समझो तुम्हारी दुकान भी मर गई। 

बतातें चलें कि सांडी नगरपालिका में अध्यक्ष पद पर चुनाव जीत हासिल कर भले ही बाबूराम अध्यक्ष निर्वाचित हुए लेकिन खुद को प्रतिनिधि घोषित करके अनिल गुप्ता इनडायरेक्ट नगरपालिका की अध्यक्षी को चला रहे है। वायरल वीडियो में पीड़ित जिन्हें नगरपालिका अध्यक्ष का सम्बोधन करते हुए दिखाई दे रहा है, दरअसल में वह नगरपालिका अध्यक्ष बाबूराम के स्वघोषित प्रतिनिधि हैं और सांडी में नगरपालिका अध्यक्ष उन्ही को कहा जाता है। नगरपालिका अध्यक्ष के स्वघोषित प्रतिनिधि के द्वारा दुकानों पर कब्जा किये जाने का यह कोई पहला मामला नही है और इससे पहले भी कई मामले में प्रकाश में आ चुके हैं। अब आगे देखना होगा कि वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित दुकानदार का दर्द क्या मुख्यमंत्री तक पहुंच पाता है या नहीं। और क्या इस वायरल वीडियो के बाद दुकानदार राकेश को उसका हक वापस मिल पाता है या नही।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more