ताजिया देखने गए 13 साल के किशोर की गला रेतकर हत्या, घटना के बाद से पूरे इलाके में मची सनसनी

ताजिया देखने गए 13 साल के किशोर की गला रेतकर हत्या, घटना के बाद से पूरे इलाके में मची सनसनी

Published : Aug 06, 2022, 03:57 PM IST

यूपी के जिले हरदोई में ताजिया देखने गए 13 साल के किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। हत्यारों ने युवक को मारने के लिए घर के पीछे ले गए। जिसके बाद पुलिस कुछ संदिग्धों को लेकर पूछताछ कर रही है।

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई के पाली थाना कस्बे के मोहल्ला शेख सराय में ताजिया देखने गए एक 13 वर्षीय किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है। मृतक किशोर के पिता ने कई नामजद सहित दो अज्ञात के विरुद्ध पाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना से कस्बा सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल की।

पाली कस्बे के मोहल्ला शेख सराय निवासी फैयाज पुत्र दिलदार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका 13 वर्षीय पुत्र हस्सान ताजिए देखने गया था। इसी दौरान कासिम पुत्र मेहंदी हसन, तालिब उर्फ बबुऐ, सुफियान पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला शेख सराय कस्बा व थाना पाली हस्सान को वहां से पकड़ ले गए। उसके बाद इमाम घर के पीछे ले जाकर उसका गला रेत कर हत्या कर दी। फैयाज ने यह भी कहा कि आरोपियों के साथ दो अज्ञात लड़के भी थे। सुबह होते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम को भेज दिया। 

क्षेत्राधिकारी शाहाबाद हेमंत उपाध्याय, एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह सहित एसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर जांच-पड़ताल कर मामले का जल्द ही खुलासा करने की बात कही। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। आला कत्ल भी बरामद कर लिया गया है। घटना के पीछे पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है, पुलिस कर्मियों द्वारा एवं मोहल्ले वासियों द्वारा बताया गया कि मृतक हस्सान ने अपने घर से रुपए ले जाकर आरोपियों को रखने के लिए दिए थे, जो कि उनके द्वारा खर्च कर लिए गए। हस्सान द्वारा रुपए मांगने पर आरोपियों से विवाद भी हुआ था ऐसा भी मोहल्ले वासियों ने बताया। माना जा रहा है कि रुपयों के विवाद को लेकर आरोपियों ने हस्सान की गला रेत कर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से घटना की जांच में जुट गई है।

04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम
15:32UP Vidhan Sabha में गरजे CM Yogi, ‘लायक नहीं छोड़ेंगे…’ आखिर किस पर होगी बड़ी कार्रवाई?
04:45‘देश में दो नमूने…’ UP Assembly से X तक भिड़े Yogi–Akhilesh
10:51Cough Syrup मुद्दे पर बिना माइक चीखते-चिल्लाते रहे सपा विधायक, खुद उठकर CM Yogi ने दिया करारा जवाब