यूपी के हरदोई में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को वजह बताया जा रहा है। इस बीच पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
यूपी के हरदोई में खेत की सिंचाई करने गए युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी। दरअसल युवक सुबह अपने खेत की सिंचाई करने गया था, जहां अज्ञात हत्यारों ने चाकू से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। खेत से कुछ दूरी पर रास्ते में रक्तरंजित अवस्था में युवक का शव बरामद किया गया। सूचना पाकर तमाम ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। घटनास्थल पर पुलिस और फोरेंसिक टीम हत्या की वारदात से जुड़े सबूत तलाशने में जुटी है। फिलहाल पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते हत्या किए जाने की आशंका के साथ ही विभिन्न पहलुओं की जांच में जुटी है।
हरदोई जिले की कोतवाली बेनीगंज इलाके के मढ़पाई मजरा सिकंदरपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के ही रहने वाले 20 वर्षीय राजकुमार का शव रक्तरंजित अवस्था में गांव के बाहर पड़ा पाया गया। राजकुमार आज सुबह तड़के गांव के बाहर धान के खेत की सिंचाई करने गया था, जहां अज्ञात हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी,अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम ने हत्या की वारदात से जुड़े साक्ष्य एकत्रित किए।