प्रधानाध्यापक ने जूतों से की महिला शिक्षामित्र की पिटाई, जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

प्रधानाध्यापक ने जूतों से की महिला शिक्षामित्र की पिटाई, जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

Published : Jun 24, 2022, 04:29 PM IST

महिला शिक्षामित्र को जूतों से पिटाई का एक वीडियो लखीमपुर से सामने आया है। यहां प्रधानाध्याक के द्वारा महिला शिक्षामित्र की जूतों से पिटाई की गई है। आरोप है कि वह देर से विद्यालय पहुंची थी जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया। 

लखीमपुर: खीरी थाना क्षेत्र के महंगुखेड़ा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र के बीच जमकर मारपीट हुई। शिक्षामित्र को जूतों से पीटने का वीडियो इस बीच किसी के द्वारा बना लिया गया जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया गया कि यह विवाद सीमा देवी और अजीत कुमार के बीच में हुआ। सीमा देवी स्कूल में शिक्षामित्र के तौर पर कार्यरत हैं जबकि अजीत कुमार वहां प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी अदा करते हैं। दोनों के बीच यह विवाद विद्यालय देर से आने को लेकर शुरू हुआ था। जिसके बाद देखते ही देखते मारपीट होने लगी और किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया। 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह स्कूल पहुंचते ही प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने महिला शिक्षामित्र को जूतों से पीट दिया। इस बीच स्कूल के स्टाफ और मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया। हालांकि इसके बाद महिला शिक्षामित्र भी हमलावर हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया जा सका। इस बीच महिला शिक्षामित्र की जूतों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। मामले को लेकर दोनों ही पक्षों की ओर से मारपीट को लेकर खीरी थाने पर तहरीर दी गई है। 
मामले को लेकर खीरी थाना इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा की ओर से बताया गया कि दोनों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। इस बीच शिक्षकों के नेता मौके पर जाकर मामले को निपटाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं मामले को लेकर बीएसए डॉ लक्ष्मी कांत पांडे ने मीडिया को जानकारी दी कि मामला संज्ञान में आया है। इसके बाद आरोपित प्रधानाध्यापक अजित कुमार को निलंबित कर दिया गया है। मामले को लेकर जांच भी करवाई जा रही है। जल्द ही दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 

02:19Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
05:51Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत
02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला