मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कलेक्ट्रेट जा रहे प्रेमी जोड़े को हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने रोक कर पुलिस को सौंप दिया है। जहां हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है की।युवक-युवती को लुधियाना से भगा कर लेकर आया है। अपना नाम बदलकर युवती से कोर्ट मैरिज कर रहा है। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कलेक्ट्रेट जा रहे प्रेमी जोड़े को हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने रोक कर पुलिस को सौंप दिया है। जहां हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है की।युवक-युवती को लुधियाना से भगा कर लेकर आया है। अपना नाम बदलकर युवती से कोर्ट मैरिज कर रहा है। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। और सिविल लाइंस पुलिस युवक-युवती को अपने साथ महिला थाने लेकर पहुंची।वही पूरे प्रकरण की जानकारी हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने युवती के परिजनों को दी। युवती के परिजन सूचना पाकर मुरादाबाद पहुंचे जहां परिजन युवती को समझा-बुझाकर अपने साथ वापस लेकर जा रहे हैं। महिला थाने में पुलिस द्वारा युवती के परिजनों को सौप दिया है। युवक से सिविल लाइन पुलिस द्वारा पूछताछ करके कार्यवाही की जा रही है।
मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइंस इलाके में उस समय हड़कंप मच गया। जब हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने प्रेमी जोड़े को कोर्ट शादी करने जाने से पहले रोक दिया। जहां हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद सिविल लाइंस पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सिविल लाइंस पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रेमी जोड़े को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने पहुंच गई। जहां पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वही हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने युवती के परिजनों को मामले की सूचना दी। जनाकारी मिलते ही परिजन मुरादाबाद आ गए जहां युवती को समझा-बुझाकर परिजन द्वारा वापस लेकर जाया गया। युवक के ऊपर हिंदू युवा वाहिनी की शिकायत पर कार्यवाही की जा रही है। वही हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा द्वारा बताया गया की मुस्लिम युवक अपना नाम बदलकर एक युवती को सोशल मीडिया साइट के जरिए प्रेम जाल में फंसा कर मुरादाबाद बुला लिया था। जिसकी जानकारी जैसे ही हिंदू युवा वाहिनी को हुई तो कोर्ट मैरिज को जा रहे प्रेमी जोड़े को रोका गया। और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को निषाद हिरासत में लेकर थाने पहुंच गई। जहां से युवती के परिजन आकर युवती को अपने साथ वापस ले गए।एवं घटना की जानकारी देते हुए सीओ सिविल लाइन सागर जैन का कहना है की। एक महिला है जो जनपद लुधियाना मैं उनकी गुमशुदगी दर्ज है। वह मुरादाबाद आ गई थी। और एक युवक के साथ मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाना चाह रही थी। उसी बीच क्योंकि यह मामला दोनों अलग समुदाय से हैं। और वहां पर गुमशुदगी दर्ज है। जब हमें पता लगा तो उनके परिवार वालों से संपर्क किया गया। उनके परिवार जन आ चुके हैं। और महिला को सुपुत्र करने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही लुधियाना पुलिस की जो टीम है वह भी आ रही है। और अग्रिम कार्यवाही जो है उनके द्वारा की जा रही है। युवक मुरादाबाद जनपद का ही रहने वाला है।अग्रिम कार्यवाही जो भी होगी परिवार जनों द्वारा और लुधियाना पुलिस द्वारा अवगत करा दी जाएगी। यह दोनों पंजाब में ही मिले थे। यह लोग पहले भी वहां मिल चुके हैं। ऐसा संज्ञान में आया है। हिंदू युवा वाहिनी के कुछ लोगों ने यह कंप्लेंट की थी तो पुलिस ने उसका संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की है।