हिंदूवादी संगठनों ने हनुमान चालीसा के पाठ का किया ऐलान, मथुरा प्रशासन ने गोवर्धन मस्जिद से बंद कराए लाउडस्पीकर

सोशल मीडिया पर हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान के बाद मथुरा जिला प्रशासन और एलआईयू की टीम सक्रिय हो गई। देर रात प्रशासन ने मस्जिद कमेटी से संपर्क कर मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर ओं को बंद करा दिया और अगले आदेश तक मस्जिद पर स्पीकर ना बजाने के निर्देश दिए गए हैं।

मथुरा: महाराष्ट्र से शुरू हुई अजान और हनुमान चालीसा की राजनीतिक तपिश अब उत्तर प्रदेश में भी बढ़ने लगी है। मथुरा में भी हिंदूवादी संगठनों ने अजान के समय हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान कर दिया।

सोशल मीडिया पर हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान के बाद मथुरा जिला प्रशासन और एलआईयू की टीम सक्रिय हो गई। देर रात प्रशासन ने मस्जिद कमेटी से संपर्क कर मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर ओं को बंद करा दिया और अगले आदेश तक मस्जिद पर स्पीकर ना बजाने के निर्देश दिए गए हैं।

एतिहात के तौर पर गोवर्धन मस्जिद के सामने पुलिस बल तैनात कर दिया गया है जिससे शान्ती का माहौल बना रहे। हिंदू संगठन के लोग मस्जिद के सामने दिनभर जमे रहे उनका कहना था कि अगर मस्जिद से आवाज आई तो वह भी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। वहीं मुस्लिम पक्षकारों का कहना है कि वह भी किसी प्रकार का सांप्रदायिक माहौल खराब करना नहीं चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग माहौल को खराब करने में लगे हैं।

02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर