उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक आज सुबह नवाबगंज स्थित मंडी में साइकिल से गिरा बेचने गया था खीरा बेचने के बाद वह वापस घर लौट रहा था इसी दौरान नवाबगंज बाईपास के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ओवरटेक के दौरान में साइकिल सवार को रौंद दिया।
उन्नाव: यूपी के उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक आज सुबह नवाबगंज स्थित मंडी में साइकिल से गिरा बेचने गया था खीरा बेचने के बाद वह वापस घर लौट रहा था इसी दौरान नवाबगंज बाईपास के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ओवरटेक के दौरान में साइकिल सवार को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर दिया कई थानों का पुलिस को एएसपी परिजनों से बात कर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं।
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवसड़ निवासी महेश का 17 वर्षीय बेटा प्रदीप आज सुबह अपनी साइकिल से खेतों में तैयार फसल खीरा बेचने के लिए नवाबगंज मंडी में गया था। खीरा बिक्री करने के बाद वह साइकिल से वापस घर लौट रहा था इसी दौरान नवाबगंज बाईपास पर लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहे हैं एक तेज रफ्तार डंपर ने ओवरटेक के चक्कर में उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट होते ही मंडी और आसपास मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी सैकड़ों की संख्या में पहुंचे साथ में ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। हाईवे जाम होते ही अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, थाना दही थाना सोहरामऊ थाना अजगैनसमेत आसपास की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने उनकी मांग है कि डंपर चालक को हिरासत में लिया जाए और सहायता धनराशि मिले। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों को समझाया और एक डंपर को कब्जे में लिया है। जिसके बाद हाईवे पर जाम खुला ओर यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका।