मासूम बच्ची को साथ लेकर थाने पहुंचे पति-पत्नी, पुलिसकर्मियों के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

वन दरोगा से प्रताड़ित होकर एक दम्पत्ति ने कोतवाली में डीजल से भरी एक कैन अपने ऊपर उड़ेल ली। महिला अपनी गोद में एक साल की बच्ची को भी लिए हुए थी। यह देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह माचिस व डीजल की कैन को छीनकर दूर फेंका, अन्यथा कोतवाली परिसर में बड़ी घटना हो सकती है।
 

बागपत: अभी बाछौड़ का प्रकरण समाप्त भी नहीं हुआ था कि आज उसी तरह के प्रकरण की पुनरावृत्ति होने से बच गई। वन दरोगा से प्रताड़ित होकर एक दम्पत्ति ने कोतवाली में डीजल से भरी एक कैन अपने ऊपर उड़ेल ली। महिला अपनी गोद में एक साल की बच्ची को भी लिए हुए थी। यह देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह माचिस व डीजल की कैन को छीनकर दूर फेंका, अन्यथा कोतवाली परिसर में बड़ी घटना हो सकती है।

दरअसल, विपिन पुत्र सोमपाल निवासी बावली शहर बड़ौत के बावली रोड पर लकड़ी बेचने का काम करता है। आज दोपहर वह अपनी पत्नी रूपा व एक साल की बच्ची आरुषि के साथ कोतवाली पहुँचा। कोतवाली में इस समय कुछ फरियादी अपनी समस्या लेकर आये हुए थे। तभी विपिन ने डीजल से भरी हुई कैन अपने व अपनी पत्नी, बच्ची के ऊपर उड़ेल डाली। यह देख वहां अफरा तफरी मच गई। इससे पहले कि विपिन माचिस जलाकर आग लगा पाता, पुलिसकर्मियों ने ततपरता दिखाते हुए उसके हाथ से माचिस व डीजल की कैन को छीनकर दूर फेंक दिया। विपिन का आरोप था कि वन दारोगा उससे 50 हज़ार की डिमांड कर रहा है। 5000 रुपये वह दे भी चुका है। इसके बावजूद उसका चालान भी काट दिया गया। विपिन का आरोप था कि वन दारोगा उसे लगातार परेशान कर रहा है। इसी बात से क्षुब्ध होकर अब उसने यह कदम उठाया है।  कोतवाल ने मामले की जानकारी एसपी को फोन पर दी और किसी तरह दम्पत्ति को समझा बुझाकर शांत कराया। 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें