मुख्यमंत्री ने राजमार्ग व प्रमुख मार्गों पर ढाबों के अतिक्रमण हटाये जाने का फरमान जारी किया है। जिस पर सोमवार सुबह जिला प्रशासन के निर्देश पर कानपुर लखनऊ हाइवे पर सिटी मजिस्ट्रेट विजेता व सीओ सिटी आशुतोष कुमार के अलावा गंगाघाट कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ हाइवे पहुंचे। जहां जाजमऊ चौकी के पास से अतिक्रमण अभियान चलाया गया।
उन्नाव: मुख्यमंत्री ने राजमार्ग व प्रमुख मार्गों पर ढाबों के अतिक्रमण हटाये जाने का फरमान जारी किया है। जिस पर सोमवार सुबह जिला प्रशासन के निर्देश पर कानपुर लखनऊ हाइवे पर सिटी मजिस्ट्रेट विजेता व सीओ सिटी आशुतोष कुमार के अलावा गंगाघाट कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ हाइवे पहुंचे। जहां जाजमऊ चौकी के पास से अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान को देख ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान प्रशासन के बुलडोजर ने कई अवैध अतिक्रमण बुलडोजर से ढहा दिये। भारी पुलिस फोर्स होने के कारण कोई भी विरोध दर्ज कराने नहीं पहुंचे। वहीं दोपहर के समय डीएम रवीन्द्र कुमार, एसपी दिनेश त्रिपाठी भी हाइवे पहुंचे और उन्होंने भी अभियान का जायजा लिया। जिसके बाद डीएम ने ढाबा संचालकों को बुलाकर उन्हें हिदायत भी दी। डीएम ने कहा कि जिन ढाबा संचालकों के अतिक्रमण हटाये गये हैं, यदि वह दोबारा अपने स्थानों पर काबिज हुये तो उनका ढाबा सीज करने के साथ ही उन पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।