सिद्धार्थनगर के महिला थाना पर तैनात थाना प्रभारी की दबंगई देखी गयी। जहाँ पर ड्यूटी के लिए आमद कराने गयी महिला पीआरडी को जमकर पिटाई कर दी जिससे पीआरडी रीता पासवान को उसके साथियो ने जिला अस्पताल पहुंचाया और इलाज जारी किया गया।
सिद्धार्थनगर: यूपी के सिद्धार्थनगर के महिला थाना पर तैनात थाना प्रभारी की दबंगई देखी गयी। जहाँ पर ड्यूटी के लिए आमद कराने गयी महिला पीआरडी को जमकर पिटाई कर दी जिससे पीआरडी रीता पासवान को उसके साथियो ने जिला अस्पताल पहुंचाया और इलाज जारी किया गया। पीड़िता पीआरडी रीता ने बताया थाना प्रभारी मीरा चौहान है जो आय दिन महिला पीआरडी की उत्पीड़न करती रहती हैं। और घरेलू काम काज करवाती हैं। जूता मंगवाती, झाड़ू लगवाती हैं वर्तन धुलवाती अगर कोई महिला पीआरडी काम करने से मना करती हैं। तो उसे गाली देकर भगाती हैं ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला शासक्ति करण को लेकर विगत वर्षो से अभियान चलाई जा रही है। लेकिन सिद्धार्थ नगर मे सुरक्षा देने वाले हीं पुलिस विभाग के द्वारा हीं सुरक्षित नहीं है। जहाँ पर महिला पर तैनात थाना प्रभारी की दबंगई देखने को मिली है। 395 रूपये दैनिक भत्ता पाने वाली पीआरडी महिला को हनक दिखाते हुए रोज मर्रा मीरा चौहान द्वारा घरेलू कार्य कराया जाता है। अगर नहीं किया जाता तो उसे मारा पीटा जाता है। जिससे एक महिला पीआरडी की दरोगा ने सिर फोड़ कर घायल कर दिया। वहीं इसको लेकर जनपद के पीआरडी जवानों में रोष का माहौल देखा जा रहा है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा जांच करके कार्रवाई किया जायेगा।