आगामी 14 जुलाई को सावन का महीना शुरू होने वाला है। इसको लेकर बाजार में मोदी-योगी के साथ बुलडोजर टीशर्ट की मांग बढ़ गई है। इतना ही नहीं इन टीशर्ट्स की लोग एडवांस में बुकिंग करा रहे है। व्यापारियों के कोरोनाकाल के चलते पूरा व्यापार प्रभावित रहा है।
सहारनपुर: हिंदी कैलेंडर के अनुसार आगामी 14 जुलाई से श्रावण के माह की शुरुआत हो रही है। यह महीना शिवभक्तों के लिए खास होता है। ऐसी मान्यता है कि इस महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। उनका आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा निकालते हैं। कोरोनाकाल के बाद इस बार की कांवड़ यात्रा काफी यादगार होने वाली है क्योंकि दो साल से भक्त कावंड़ यात्रा नहीं निकाल पाए। इसलिए इस बार की कावंड़ यात्रा हर तरह से छाप छोड़ने वाली है।
इस बार की कावंड़ यात्रा में होजरी कारोबार में उछाल आया है। कांवड़ियों से संबंधित टी-शर्ट, टोपी, बैग सहित होजरी का अनेक सामान एडवांस बुकिंग कर मंगवाए जा रहे हैं। लेकिन इस बार मोदी योगी के साथ बुलडोजर की छाप भी नजर आएंगी। दरअसल बाजार में मोदी-योगी टीशर्ट समेत बुलडोजर की टीशर्ट की मांग अधिक है। इसको लेकर राज्य के सहारनपुर जिले के व्यापारियों का कहना है कि इस बार मोदी-योगी और बुलडोजर की छपी टीशर्ट की मांग ज्यादा है। इसके लिए लोग एडवांस बुकिंग कर रहे है। कारोबारियों के अनुसार इस बार 150 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। कावंड़ यात्रा में टीशर्ट की बढ़ी मांग पर कपड़ा होजरी व्यापारी संजय बंसल ने कहा कि कोरोनाकाल के बाद कावंड़ यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। तो चलिए सुनाते है उन्होंने क्या कुछ कहा।