प्रयागराज में हुए सामूहिक हत्याकांड में एक मासूम मिली जीवित, खुलासे के लिए पुलिस ने बनाया खास प्लान

एडीजी प्रेम प्रकाश प्रयागराज के थरवई थाने पहुंचे। उन्‍होंने घटना के संबंध में मातहतों से पूरी जानकारी ली। प्रयागराज के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय कुमार का कहना की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति और साफ होगी।

प्रयागराज के एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों की हत्‍या के बाद अब तक की पुलिस तफ्तीश में यह तथ्य निकलकर सामने आए हैं कि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, उसमें घुमंतू गिरोह के सदस्यों का हाथ होने की प्रबल संभावना है। बदमाशों की मोडस आपरेंडी भी उसी तरह की है। पूर्व में भी गंगापार के अलग-अलग थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना हो चुकी है। उसी आधार पुलिस और एसओजी घटना को लेकर सुराग जुटा रही है। बाद में एडीजी प्रेम प्रकाश भी थरवई थाने पहुंचे। उन्‍होंने घटना के संबंध में मातहतों से पूरी जानकारी ली। प्रयागराज के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय कुमार का कहना की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति और साफ होगी।

नाराज लोगों ने किया हंगामा, पुलिस प्रशासन पर बिफरे
प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या से लोगों में आक्रोश है। थरवई क्षेत्र में वारदात के बाद नाराज रिश्तेदार, पाटीदार, ग्रामीण और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उत्तेजित हो गए। उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज जाने पर नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। कहा कि पुलिस ने बिना शव को दिखाए ही पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया, जो पूरी तरह से गलत है।
 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें