मंगलवार की रात सिकंदरपुर वैश्य थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में मंगलवार की रात एसओ विवेक गुप्ता की पत्नी दीप्ति पोरवाल उर्फ आरती (30) की गोली लगने से मौत हो गई थी। पुलिस को घटनास्थल पर एक तमंचा मिला है। माना जा रहा है कि इसी तमंचे से गोली चली है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पत्नी ने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है।
कासगंज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) में पत्नी की मौत के मामले में इंस्पेक्टर घिर गए हैं। संदिग्ध परिस्थितियों में पत्नी की मौत के बाद इंस्पेक्टर को पहले लाइन हाजिर किया गया। बाद में सस्पेंड कर दिया गया। इंस्पेक्टर की पत्नी की मौत गोली लगने से हुई। अब इसमें सवाल यह है कि गोली किसने मारी? क्या इंस्पेक्टर ने पत्नी को गोली मारी? या फिर, पत्नी ने खुदकुशी की? इस मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जा रही है। कासगंज पुलिस में इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पत्नी के परिजनों का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने गोली मारकर उनकी बेटी की जान ली। वहीं, इंस्पेक्टर लगातार खुदकुशी किए जाने का दावा कर कर रहे हैं। मामले में जांच बैठा दी गई है।
बुधवार की सुबह मायकेवाले थाने पहुंच गए। उन्होंने आत्महत्या की बात को सिरे से नकार दिया। मायकेवालों ने इंस्पेक्टर पर उनके घरवालों पर दीप्ति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। आरोपी विवेक कुमार सिकंदरपुर वैश्य थाने के प्रभारी निरीक्षक हैं। पुलिस ने औरैया के बिधूना निवासी दीप्ति की मां शशिप्रभा की तहरीर पर एसओ विवेक कुमार, उनकी मां कृष्णकांती, बहन नीलम, बहनोई जवाहर, बड़े भाई प्रदीप, उनकी पत्नी के खिलाफ तमंचे से गोली मारकर हत्या करने के आरोपी में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।